About us
आचार्य भरतशर्मा जी की कई पीढ़ियों द्वारा अपने क्षेत्र में जनकल्याण के उद्देश्य से कर्मकांड किया जा रहा है।
आप के परिवार से ही हरिहर नगर (फंदा कलां) भोपाल मध्यप्रदेश में स्थित प्रसिद्ध अतिप्राचीन मंदिर श्री हरिहर गुरु साहब मठ में पुजारी है जहाँ पर सभी प्रकार के भूत प्रेत बाधा व अन्य समस्याओं से मुक्ति हेतु सम्पूर्ण मध्यप्रदेश से भक्तजन आते हैं ।

आचार्य भरत शर्मा जी के पूज्य पिताजी पंडित श्री बदामीलालजी को माँ बिजासन देवी का आशीर्वाद प्राप्त है अतः आप के घर पर माता रानी का मंदिर बना हुआ है जहाँ पर माँ बिजासन का दरवार लगता है।
माँ भगवती की कृपा से संतान हीनो को सन्तान प्राप्त हुई है और कई प्रकार की बाधाओं जैसे पितृदोष, ग्रह दोष, जन्मकुंडली में उत्पन्न दोष, व्यपार मैं वृद्धि न होना व कई समस्याओं से पीड़ित भक्तों के दुख दूर हुए हैं
आप के यहाँ माँ भगवती के दरवार (मंदिर) में शारदीय नवरात्र व चैत्रीय नवरात्र में प्रतिवर्ष नित्य दुर्गा सप्तशती का पाठ कन्याभोज यज्ञ व नवरात्र के उपरांत दशहरे के दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता है।
आचार्य भरतशर्मा जी ने उज्जैन में रह कर अपने पूज्य गुरुदेव महामंडलेश्वर अतुलानंदजी सरस्वती (आचार्य शेखर जी) से कर्मकांड व ज्योतिष शास्त्र की शिक्षा प्राप्त की है
आचार्य भरतशर्मा जी लगभग 21 वर्षों से अपनी पुश्तेनी परम्परा को अपनाते हुए कर्मकांड के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, और माँ भगवती की कृपा से उनके द्वारा बताए गए उपायों (पूजा) से सभी यजमानों की मनोकामनाएँ पूर्ण हो रही है।
पंडित जी से मिलने हेतु आप नीचे दिये गए Google Map का उपयोग कर सकते है।