नवग्रह हमारे जीवन में विशेष महत्व रखते हैं
हमारे जीवन की सूक्ष्म से सूक्ष्म व बड़ी से बड़ी घटना ग्रहों के प्रभाव के कारण ही होती है।
हमपर हर समय हरपल किसी न किसी ग्रह की दशा चलती रहती हैं अर्थात हम हर समय ग्रह से प्रभावित होते रहते है ।
जो ग्रह हमारी कुंडली मे कमजोर व हमारे लिए शुभ नहीं होते उन ग्रहों की हम पूजा व विशेष जाप कर हम ग्रह शांति कर सकते। जिसका हमारे जीवन में सकारात्मक प्रभाव देखा जा सकता है। तथा सभी नवग्रह शांति /आशीर्वाद के लिए हमे नवग्रह शांति पूजा कराना चाहिए ।
जैसे कि आप जानते ही होंगे कि हमारे ज्योतिष शास्त्र में सूर्य,चंद्रमा, मंगल, बुध, गुरु, शुक्र, शनि, राहु व केतु को ग्रहों की संज्ञा दी गई है ।
जिनको एक क्रम में एक स्थान पर बैठाकर क्रमानुसार प्रत्येक ग्रह कि पूजा की जाती है तथा सभी ग्रहों की पूजा के बाद नवग्रह शांति हवन किया जाता है विभिन्न ग्रहों को विभिन्न वस्तुओं से आहुति प्रदान की जाती है।
आप हमारे द्वारा नवग्रह शांति पूजा आपके निज स्थान, हमारे स्थान (मां बिजासन धाम) या किसी भी तीर्थ स्थल पर नवग्रह पूजा करवाई जा सकती है । जिससे नवग्रह शांति कर ग्रहों को हमारे अनुकूल बनाया जा सके ।
विभिन्न ग्रहों के जाप मंत्र व संख्या-:
- ॐ हृां हीं सः सूर्याय नमः 7000 जाप
- ॐ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्राय नमः 11000 जाप
- ॐ क्रां क्रीं क्रों सः भौमाय नमः 10000 जाप
- ॐ ब्रां ब्रीं ब्रों सः बुधाय नमः 9000 जाप
- ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों सः गुरुवै नमः 19000 जाप
- ॐ द्रां द्रीं द्रों सः शुक्राय नम: 16000 जाप
- ॐ प्रां प्रीं प्रों सः शनैश्चराय नम: 23000 जाप
- ॐ भ्रां भ्रीं भ्रों सः राहवे नमः 18000 जाप
- ॐ स्रां स्रीं स्रों सः केतवे नमः 17000 जाप
आप अपनी कुंडली का अध्ययन करा कर कमजोर ग्रह को बली बनाने के लिए व हमारे शुभ ग्रहों को क्रियाशील बनाने के लिये उक्त मंत्रों का जाप कर सकते है जाप निश्चित संख्या मे निश्चित स्थान पर निश्चित समय पर होना चाहिए । यदि आप जाप करने मे असमर्थ हो तो आप हमेसे निसंकोच संपर्क कर सकते हो हम आपके नाम का संकल्प ले कर आपके नाम का जाप पूर्ण विधि-विधान से कर देंगे ।
मां भगवती की कृपा से सभी ग्रह आपके अनुकूल होंगे हैं और आपके जीवन में अपार सफलता व ग्रह शांति प्राप्त होगी ।
अधिक जानकारी के लिए हमसे निसंकोच होकर संपर्क करें ।